DNA: बेटी की जीताने के लिए लालू का `प्लान`
सोनम May 28, 2024, 23:28 PM IST लालू यादव ने भी अपनी बेटी मीसा भारती के लिए पाटलिपुत्र में रोड शो किया । हालांकि लालू यादव का रोड शो थोड़ा अलग था .लालू प्रसाद यादव अपनी बेटी मीसा के पक्ष में पाटलीपुत्र में रैली कर रहे थे, तो लगभग उसी समय पाटलीपुत्र से 10 किलोमीटर दूर पटना में बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ, लालटेन युग का भय याद दिला रहे थे।