DNA: लॉरेंस बिश्नोई की धमकी का असर: पलट गए पप्पू यादव?
Oct 22, 2024, 02:08 AM IST
लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों का असर अब बदल चुका है। बिहार के सांसद पप्पू यादव, मुंबई के यूट्यूबर नदीम अली और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान, जो पहले बेखौफ थे, अब इन सबके रुख में बड़ा बदलाव आया है। उनके दमदार दावों का कैसे यू-टर्न हुआ, देखिए इस रिपोर्ट में।