DNA: लॉरेंस का `जानी दुश्मन` कौन है?
Oct 31, 2024, 02:16 AM IST
लॉरेंस बिश्नोई गैंग की भी टेंशन बढ़ गई होगी...क्योंकि जिस लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सलमान खान जैसे स्टार को धमकी दी जाती थी...अब उसी लॉरेंस बिश्नोई को जान से मारने की प्लानिंग की जा रही है. ज़ी न्यूज को मिली EXCLUSIVE जानकारी के मुताबिक एक गैंगस्टर ने लॉरेंस को मारने की प्लानिंग की है...और इस प्लानिंग के तार अमेरिका तक जुड़े हैं...ये गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरह शूटर्स का बड़ा नेटवर्क तैयार कर चुका है...और अब ये लॉरेंस से टक्कर लेने के लिए पैसा भी जुटा रहा है...इतना ही नहीं लॉरेंस से टक्कर लेने के लिए इस गैंगस्टर ने एक खास गुर्गे को भी तैयार कर लिया है.