DNA: चुनावी बॉन्ड का पूरा कच्चा चिट्ठा
सोनम Mar 15, 2024, 22:20 PM IST सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए चुनाव आयोग ने Electoral Bond का Data अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया, जिसे अब सार्वजनिक तौर पर हर कोई देख सकता है। चुनाव आयोग को ये Data SBI ने 12 मार्च को मुहैया कराया था। Electoral Bond के Data से जो बातें सामने आई हैं। उनसे पता चला है कि किस व्यक्ति या कंपनी ने चुनावी बॉन्ड खरीदा, चुनावी बॉन्ड कितनी कीमत का और कब खरीदा गया, कब और किस दल ने चुनावी बॉन्ड को भुनाया।