DNA: `वोट प्रतिशत` पर `100 प्रतिशत शुद्ध` राजनीति का विश्लेषण
सोनम May 10, 2024, 23:58 PM IST लोकसभा चुनावों के तीन राउंड निपट चुके हैं, चार अभी बाक़ी हैं...और अविश्वास की बिल्कुल यही सिचुएशन बनती हुई दिखाई दे रही है। तीन राउंड में 2019 के चुनावों के मुक़ाबले कम मतदान हुआ है। ..लेकिन जितना भी हुआ है, विपक्षी दल उसपर भी विश्वास नहीं कर पा रहे हैं। अपना अविश्वास प्रस्ताव लेकर कांग्रेस की कप्तानी में कई विपक्षी दल आज चुनाव आयोग पहुंचे। उसे ज्ञापन सौंपा, और कहा कि जिस तरह से वोट प्रतिशत बाद में अपडेट कर दिया जाता है, हमें कुछ समझ नहीं आ रहा कि ये क्या हो रहा है। ..ऐसा लग रहा है कि दाल में कुछ काला है।