DNA: बड़े पर्दे पर दिखेगा ISIS वाला लव जिहाद !
Apr 27, 2023, 23:49 PM IST
केरल की हिंदू और ईसाई लड़कियों को लव जिहाद के जाल में फंसाकर उनको ISIS में शामिल करा दिया जाता है. The Kerala Story नामक फिल्म में दावा किया गया है कि केरल की 32 हज़ार लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराया गया है और वो गायब हैं. यह फिल्म 5 मई को फिल्म रिलीज़ होने वाली है.