DNA: मदरसों पर एक्शन, धामी का बड़ा आदेश!
Dec 20, 2024, 23:26 PM IST
अब खबर उत्तराखंड से जहां अवैध मदरसों पर CM धामी का एक्शन शुरु हो चुका है।दरअसल धामी ने उत्तराखंड में सभी मदरसों का सत्यापन और उनमें हो रही गतिविधियों की जांच करने के आदेश दिए हैं..मदरसों का वेरिफिकेशन और फडिंग की जांच के अलावा ये भी चेक किया जा रहा है कि कहीं मदरसों में बाहरी राज्यों के बच्चों को तो नहीं पढ़ाया जा रहा है...इसकी जांच के लिए विशेष समितियां गठित की गई हैं..जो एक महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेंगी.