DNA: डरते हैं माफिया....डराने वाला चाहिए !
Apr 12, 2023, 23:27 PM IST
यूपी पुलिस उमेश पाल हत्याकांड में नामजद माफिया अतीक अहमद को लेकर दूसरी बार प्रयागराज पहुंच चुकी है. इस दौरान अतीक के चेहरे पर एनकाउंटर का खौफ साफ देखा जा सकता था. अतीक ने कहा कि उसकी माफियागीरी तो पहले ही खत्म कर दी गई है, अब तो केवल रगड़ा जा रहा है.