DNA: NEET.. दूसरी परीक्षा दिए बिना 172 अंक कैसे मिले?
सोनम Jul 18, 2024, 01:58 AM IST यवतमाल की छात्रा भूमिका डांगे ने नीट परीक्षा दी थी...पहली परीक्षा में भूमिका को 720 में से 640 अंक मिले थे. पहली परीक्षा में भूमिका को ग्रेस मार्क्स मिले थे...जिसके बाद NTA ने ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 छात्रों की दोबारा परीक्षा ली थी. अब दावा है कि यवतमाल की भूमिका डांगे दूसरी परीक्षा में बैठी भी नहीं और उसकी नई मार्कशीट जारी हो गई.