DNA: मेड ने परिवार को यूरिन वाली रोटी खिलाई, लेकिन क्यों?
Oct 17, 2024, 02:18 AM IST
खबरें देखने के बाद आप शायद बाहर का खाना पीना बंद कर चुके हों। लेकिन क्या आपको अपने घर की मेड के हाथ से बने भोजन पर भरोसा है? क्या आपने कभी देखा है कि आपकी मेड आपके लिए जो खाना बना रही है, वो कितना शुद्ध है? जिस किचन में आप भगवान के लिए प्रसाद बनाते हैं, उस किचन को कहीं किसी ने अपवित्र तो नहीं कर दिया है? ये सारे सवाल गाजियाबाद से आई एक तस्वीर के बाद उठने लगे हैं। गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक में एक फ्लैट में खाना बनाने वाली एक मेड ने अपने यूरिन से आटा गूथा, फिर उससे रोटियां बनाई, वो रोटियां उसने पूरे परिवार को खिलाईं। उसने ये घिनौना काम, एक दो दिन नहीं किया, बल्कि कई महीनों से पूरे परिवार को यूरिन वाली रोटियां खिला रही थी।