DNA: बांग्लादेशी `शेख` को सबक सिखाएंगे योगी
Dec 18, 2024, 23:46 PM IST
दो दिन से एक वीडियो वायरल हो रहा है...जिसमें एक मुस्लिम शख्स..एक यूट्यूब चैनल के माइक पर योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दे रहा है..और कह रहा है कि वो CM योगी को कुर्बान कर देगा । योगी को धमकी देने वाले इस शख्स को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है...खुलासा हुआ है कि योगी को धमकी देने वाला शख्स बांग्लादेशी है...जिसका नाम शेख अताउल है...