DNA: `चीन परस्त` मुइज्जू का `ह्रदय परिवर्तन` हो रहा है ?
सोनम May 09, 2024, 00:00 AM IST मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर..गुरुवार यानी 9 मई को अपनी पहली आधिकारिक भारत यात्रा पर आने वाले हैं । मुइज्जू के सरकार संभालने के बाद मालदीव के किसी मंत्री की ये पहली भारत यात्रा होगी । मालदीव के विदेश मंत्री मूसा..की भारतीय विदेश मंत्री एस.जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता होनी है । मालदीव के विदेश मंत्री की ये यात्रा ऐसे वक्त में हो रही है..जब पिछले महीने ही राष्ट्रपति मुइज्जू की पार्टी ने मालदीव के संसदीय चुनावों में भारी जीत दर्ज की है । और जब भारत के बचे हुए सैन्य अधिकारियों को 10 मई तक मालदीव छोड़ देना है ।