DNA: `जाम` वाली महामारी से पहाड़ों का फूलने लगा दम
Dec 25, 2023, 22:58 PM IST
DNA: Christmas और new year की छुट्टियों पर लोग vacation मनाने ट्रिप पर निकले हैं. इस बार दोनों ही festival, weekend के साथ हैं. इसलिए लोगों को Celebration करने का extra टाइम मिल है. ऐसा लग रहा है जैसे 4 दिन की लीव पर 10 दिनों की छुट्टी वाली स्कीम चल रही हो. लेकिन, दिक्कत ये है कि weekend पर festival वाली स्कीम पर एक साथ हजारों लोगों ने प्लान बना लिया है...ठंड बढ़ गई है, इसलिए हर कोई पहाड़ों पर Celebration के मूड में है. लेकिन यही सोच लोगों को जाम के जाल में फंसा रही है.