DNA: ZEE NEWS पर मणिपुर हैवानियत पीड़ित की आपबीती
Jul 28, 2023, 00:02 AM IST
मणिपुर हिंसा पर मॉनसून सत्र में महाभारत जारी है...मणिपुर पर चर्चा करवाने के लिए विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव ले आया है, जबकि सरकार का कहना है कि विपक्ष सिर्फ़ सियासत चाहता है, संवाद नहीं...संवाद और सियासत की इस लड़ाई के बीच संसद में सिर्फ़ हो हल्ला और शोर शराब सुनाई दे रहा है, जबकि मणिपुर में गोलियों की तड़तड़ाहट और बमों के धमाके...