DNA: सुप्रीम कोर्ट के `आर्डर` पर क्या बोले कांवड़िए?
सोनम Jul 23, 2024, 02:52 AM IST Supreme Court on Kanwar Name Plate Controversy: कांवड़ यात्रा रूट पर दुकानों के आगे नेमप्लेट लगाने पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश सामने आया है. आज से सावन मास और कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो गई है । लेकिन कांवडियों को कांवड मार्ग में अब दुकानों पर नेमप्लेट लगी नहीं मिलेगी । जब सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रही थी तो यूपी, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश..तीनों ही राज्यों की तरफ से कोई सरकारी नुमाइंदा मौजूद ही नहीं था..जो नेमप्लेट वाले फैसले का बचाव कर सके । अब सुप्रीम कोर्ट ने तीन राज्य सरकारों को नोटिस जारी करके 26 जुलाई तक जवाब मांगा है