DNA: चारधाम की `चिंताजनक` तस्वीरें

सोनम May 16, 2024, 01:56 AM IST

DNA: हिंदू परंपरा में चार धाम को लेकर अलग प्रकार की श्रद्धा है। लेकिन आजकल चारधामों की यात्रा में आपको बड़ी संख्या में इंस्टाजीवी और फेसबुक प्रेमी मिल जाएंगे। ऐसे लोगों के लिए ईश्वर का निवास, Party Place है। यहां वो ढोल नगाड़ों का शोर करके और अलग-अलग Style की भक्ति मुद्रा बनाकर Feeling Blessed वाले Emogi जैसा महसूस करते हैं चारधाम के यात्रापथ को Adventure Sport समझने वाले यात्री, भक्तिभाव से जाने वालों के लिए मुसीबतें खड़ी कर रहे हैं। बड़ी संख्या में यात्री के आने से काफी अव्यवस्था फैल गई है। यात्रियों की संख्या का अंदाजा राज्य सरकार को भी नहीं हुआ। बड़ी संख्या में यात्रियों के आने से बहुत सी परेशानियां हो रही हैं।

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link