DNA: Eye Flu के संक्रमण से बचाने वाली मेडिकल रिपोर्ट
Jul 26, 2023, 23:54 PM IST
हम DNA में उस वायरल बीमारी का विश्लेषण करेंगे, जिसने लोगों की आंखें लाल कर दी है. आपने भी देखा होगा, इस बार आई फ्लू बहुत तेज़ी से फैल रहा है. बड़ों को ही नहीं बल्कि बच्चों को भी कंजंक्टिवाइटिस हो रहा है. मानसून के समय ये बीमारी हर साल फैलती है, लेकिन इस बार बड़ी संख्या में ये बीमारी बच्चों को हो रही है. जिससे माता-पिता की चिंता बढ़ गई है. आई फ्लू संक्रामक रोग है..यानि ये कोरोना की तरह ही एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को हो रहा है. बढ़ते मामलों को लेकर डॉक्टर्स भी हैरान है... तो आखिर कंजंक्टिवाइटिस क्या है, और क्या है इसके लक्षण और इससे बचने के उपाय...इसका आज हम एक वीडियो विश्लेषण करेंगे...