DNA: मिलिए शाहरूख खान की फिल्म DUNKI के असली किरदारों से
Nov 04, 2023, 14:46 PM IST
DNA: बॉलीवुड के किंग खान आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर शाहरूख खान की फिल्म DUNKI का ट्रेलर रिलीज हुआ है..ये फिल्म उन युवाओं के जीवन पर आधारित जो अमेरिका और कनाडा जाने का सपना देखते हैं..फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे दलाल युवाओं को बिना वीजा पासपोर्ट के डंकी रूट से अमेरिका और कनाडा ले जाते हैं..लोगों को अवैध रुप से दूसरे देशों को ले जाने के लिए एक अवैध नेक्कस चल रहा है, ये गिरोह लाखों रुपये लेकर लोगों को अमेरिका कनाड और ब्रिटेन जैसे देश ले जाने का सपना दिखाते हैं, ये ऐसा अवैध रास्ता चुनते हैं जिसमें कही फ्लाइट तो कहीं समुद्री जहाजों के कंटेनर में बैठकर.. तो कहीं दो देशों की सीमा पार करने के लिए कार की डिग्गी में छुपकर यात्रा करनी पड़ती है..ऐसे अवैध रास्तों को चुनने में जान का खतरा भी होता है..फिर भी लोग ऐसा रास्ते चुनते हैं। जिनमें पहले उन्हें दुबई ले जाया जाता है..वहां से अजरबैजान..फिर वहां से तुर्किये..वहां से पनामा ले जाया जाता है।