DNA: इतिहास की सबसे बड़ी बुलडोजर `स्ट्राइक`!
सोनम Sep 29, 2024, 03:22 AM IST अब खबर गुजरात से...जहां देश के प्रतिष्ठित ज्योतिर्लिंगों में से एक सोमनाथ मंदिर के आसपास...अबतक की सबसे बड़ी अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई हुई है...जिसमें सोमनाथ मंदिर के पीछे अवैध मकानों..दुकानों और धार्मिक इमारतों को ध्वस्त किया गया है...ये कार्रवाई देर रात को शुरु हुई..और दोपहर तक चली...इस दौरान किसी भी तरह के विरोध को शांत करवाने का भी पूरा इंतजाम था...इस मेगा ड्राइव का मकसद सोमनाथ शहर को अतिक्रमण मुक्त करवाना है...इसी उद्देश्य को हासिल करने के लिए सबसे बड़ा बुलडोजर एक्शन हुआ है...कैसे हुआ है..ये रिपोर्ट देखिये...