DNA: तेजी से अमीर कैसे हो रहे हैं भारतीय?
सोनम May 10, 2024, 02:10 AM IST New World Wealth and Henley & Partners की एक रिपोर्ट आई है. जिसमें भारतीयों के मालामाल होने की बात कही गई है...खासकर दिल्ली और मुंबई में मिलेनियर्स की संख्या रिकॉर्ड रफ्तार से बढ़ी है. भारत में करोड़पतियों की बढ़ती संख्या का सीधा सा मतलब है, लोगों की जेब में पैसा आ रहा है, और उनका जीवन स्तर भी बदल रहा है. बढ़ते मिलेनियर्स और विदेश से भारतीयों द्वारा भेजा गया पैसा...ये दोनों इस बात का संकेत है लोगों की जेब में पैसा बढ़ रहा है. भारत अब अमीर हो रहा है.