DNA: खनन माफिया ने दिखाया असली `माफियाराज`
Apr 18, 2023, 23:58 PM IST
यूपी में एक माफिया की मौत के बाद पूरे प्रदेश के कानून व्यवस्था पर सवाल उठा दिए और विपक्ष के बड़े नेताओं ने यूपी में माफियाओं का बोलबाला बता दिया. इस पर बिहार के सीएम नीतीश ने सवाल उठाए लेकिन आज हम आपको बिहार की एक तस्वीर दिखाएंगे .