DNA: Surat Stone Pelting - पत्थरबाजों का पक्का इलाज क्या है?
Sep 10, 2024, 01:58 AM IST
सूरत में गणेश पंडाल पर पत्थरबाजी कोई पहली घटना नहीं है. हिंदू यात्राओं और पंडालों पर पत्थरबाजी अब एक ट्रेंड बन चुका है. एक खास समुदाय को पत्थरबाजी की बीमारी लग चुकी है और इस बीमारी को फैलने से रोकने का सिर्फ एक ही उपाय है जल्द से जल्द ईलाज. सूरत पुलिस ने यही किया है.