DNA: आपातकाल पर मोदी सरकार का ऐतिहासिक ऐलान
सोनम Jul 13, 2024, 02:44 AM IST Constitution Assassination Day: अगले साल से आपको संविधान दिवस ही नहीं, संविधान हत्या दिवस भी मनाना है। तारीख एक बार फिर बता दें, 25 जून वही तारीख जिसपर देश में पहली बार 1975 में इमरजेंसी लागू हुई थी. राजनीतिक भाषा में कहें तो जिस दिन देश में लोकतंत्र और संविधान की खुलेआम हत्या की गई थी। फ़ैसले की अधिसूचना जारी करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- 'ये दिन याद दिलाएगा कि संविधान कुचले जाने के बाद देश को कैसे-कैसे हालात से गुज़रना पड़ा था।