DNA: इंदिरा काल का वो फैसला क्या था, जो मोदी ने पलट दिया?
सोनम Jul 23, 2024, 02:50 AM IST अब बात RSS की जिसपर वो फ़ैसला अटल बिहारी वाजपेयी और आडवाणी तक नहीं ले पाए थे, जो अब PM मोदी ने लिया है. मोदी सरकार ने इंदिरा गांधी के 58 साल पुराने फ़ैसले को पलटते हुए सरकारी कर्मचारियों के संघ से जुड़े होने पर प्रतिबंध हटा लिया है।