DNA: NDA को टूटने से कैसे बचाएंगे मोदी?
सोनम Jun 07, 2024, 01:38 AM IST मोदी अपनी तीसरी पारी के लिये तैयार हैं। नरेन्द्र मोदी पहले बीजेपी नेता नहीं है जो तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। इससे पहले अटल बिहारी वाजपेयी भी 3 बार ही प्रधानमंत्री बने थे. कल NDA के सभी दल राष्ट्रपति से मिलेंगे. INDIA अलायंस ने साफ़ कर दिया था कि वो सरकार बनाने की फिलहाल कोशिश नहीं करेगा. हालांकि शपथ से पहले नीतीश और नायडू का प्रधानमंत्री मोदी से टकराव हो सकता है. जानिए जेडीयू ओर TDP ने क्या मांगें रखी हैं?