DNA: कर्नाटक चुनाव में मोदी की रैली `गेमचेंजर` ?
May 08, 2023, 23:28 PM IST
कर्नाटक चुनाव प्रचार का शोर आज थम गया है. 10 मई को राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होंगे और 13 मई को मतदान के परिणाम आएंगे. BJP हर हाल में कर्नाटक का चुनाव जीतना चाहती है. साल 2018 में सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद भी वह सरकार नहीं बना पाई थी.