DNA: आखिरी चरण में BJP के सामने बड़ी चुनौती
सोनम May 29, 2024, 23:48 PM IST बंगाल में सातवें राउंड की 9 सीटों के लिये प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी में आज आखिरी टकराव हुआ। मोदी ने ममता को फिर तुष्टीकरण पर घेरा, तो ममता ने भी दावा किया कि 4 जून को बीजेपी का बंगाल में पूर्ण विसर्जन हो जाएगा। बीजेपी ने पूरे प्रचार में धार्मिक आरक्षण और तुष्टीकरण के साथ बांग्ला अस्मिता का भी सवाल ज़ोर-शोर से उठाया।