DNA: कम वोटिंग..Heat Wave या मोदी Wave ?
सोनम Apr 20, 2024, 23:36 PM IST लोकसभा चुनाव में किस राजनीतिक दल की लहर है..इसको लेकर अलग-अलग दावे हो सकते हैं । लेकिन एक बात एकदम साफ है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में गर्मी की जबरदस्त लहर रहने वाली है । इसलिए आज DNA की शुरुआत हम चुनाव में गर्मी की लहर के विश्लेषण से करेंगे । जिसका Trailer शुक्रवार को पहले चरण की वोटिंग के दौरान भी देखने को मिला है । वोटिंग के दौरान सुबह ग्यारह बजे तक मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी लाइनें देखीं गईं । मतदान प्रतिशत भी तेजी से बढ़ रहा था । लेकिन उसके बाद जैसे-जैसे सूरज चढ़ता गया, वैसे वैसे मतदान प्रतिशत घटता चला गया । मतदान केंद्रों पर लाइनें छोटी होती चली गईं । जिसका असर वोटिंग पर्सेंटेज पर भी देखने को मिला । पहले चरण में जिन 102 सीटों पर वोट पड़े हैं..उन सीटों पर पिछले चुनाव की तुलना में करीब पांच फीसदी कम वोट पड़े हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अंदाजा है कि बढ़ती हुई हीटवेव..मतदान वाले दिन वोटर्स के क्रेज को कम कर सकती है.