DNA: मोदी का ऐलान ! देश फिर एकबार NDA को अवसर देगा
Jul 19, 2023, 00:04 AM IST
देश में अब विपक्षी पार्टियों ने एक नया गठबंधन बनाया है। इस गठबंधन को एक ऐसा नाम दिया गया है, जिसको शॉर्ट में INDIA कहा जा रहा है। INDIA यानी Indian National Democratic inclusive Alliance..। इस नए नाम के साथ विपक्षी दल एक मंच पर आकर, सत्ताधारी गठबंधन NDA के खिलाफ 2024 में चुनावी मैदान में उतरेंगे। तो 2024 में INDIA बनाम NDA की चुनावी लड़ाई कितनी जबरदस्त रहने वाली आज हम DNA में इसका विश्लेषण करेंगे।