DNA: PM Modi Attacks Opposition: कांग्रेस पर मोदी के `ऐतिहासिक कटाक्ष`
सोनम Feb 05, 2024, 23:22 PM IST PM Modi Parliament Speech: आज 17वीं लोकसभा के आखिरी सत्र में राष्ट्रपति के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पेश हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष को 2024 के अपने एजेंडे और योजना की झलक तो दिखाई ही, उसके अलावा उन्होंने विपक्ष को बीजेपी का भविष्य भी दिखाया। पीएम मोदी ने तो कांग्रेस को 2024 के नंबर भी बता दिए, उनके मुताबिक अबकी बार NDA 400 पार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने करीब पौने दो घंटे के पूरे संबोधन में कांग्रेस को निशाने पर लिया हुआ था।