DNA: मोदी की साधना Vs प्रियंका का टेंपल रन
सोनम Jun 01, 2024, 00:50 AM IST प्रधानमंत्री मोदी को कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान करते हुए 26 घंटे से ज़्यादा हो चुके हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री आहार में भी सिर्फ़ नारियल पानी और अंगूर का जूस ले रहे हैं। रवाना होने से पहले मोदी सामने ही चट्टान पर संत तिरुवल्लुवर के दर्शन करेंगे. कल लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण है. सातवें राउंड का सबसे बड़ा नाम है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का, जो सरकार की हैट्रिक बनाने के लिये काशी से खुद की हैट्रिक बनाने के लिये भी तैयार हैं.