DNA: पीएम ने विपक्ष के Fake Agenda पर उठाए सवाल

सोनम Thu, 02 May 2024-3:00 am,

चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के लिए गुजरात में रहने वाले हैं। आज बनासकांठा और साबरकांठा में उनकी रैलियां हुईं। इसमें उन्होंने एक बार फिर आरक्षण के मुद्दे पर विरोधियों के Fake Agenda पर सवाल उठाए। हालांकि उन्होंने एक बार फिर साफ कर दिया कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा. फेक वीडियो और AI के गलत इस्तेमाल को लेकर प्रधानमंत्री काफी परेशान हैं। उन्होंने indi गठबंधन पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है। पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि पहले चरण में पस्त और दूसरे चरण में ध्वस्त होने के बाद, विपक्ष इस काम में उतर गया है।

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link