DNA: कचरे में दब गया माउंट एवरेस्ट! बढ़ा खतरा
सोनम Sun, 07 Jul 2024-10:16 am,
DNA: पर्वतारोहियों द्वारा छोड़ा गया कचरा नीचे लाने का काम. नेपाल के शेरपा कर रहे है. नेपाल सरकार ने इस साल 11 अप्रैल से सफाई अभियान शुरू किया है. तब से अब तक माउंट एवरेस्ट से सफाईकर्मियों की टीम ने. 11 टन कचरा नीचे उतारा है. 4 शव और 1 कंकाल को भी हटाया गया है... शेरपाओं का कहना है कि दक्षिण कोल में अभी भी 40 से 50 टन कचरा हो सकता है...जिसे साफ करने में कई सालों का समय लगेगा. सोचिए, जिस जगह पर कभी एक इंसान नहीं दिखता था. जिस जगह पर सिर्फ सफेद बर्फ दिखती थी. वहां अब इंसान और कूड़े का कब्जा है.