DNA: मुसीबत के पहाड़ से दिल्ली को कब छुटकारा?
सोनम Apr 23, 2024, 01:48 AM IST चुनावी मौसम में राजनीतिक कूड़ा दिल्ली के लिए मुसीबत बन गया है... हम इसे राजनैतिक कूड़ा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि दिल्ली वालों को इससे छुटकारा दिलाने की बजाय नेता इस पर सिर्फ बयानबाजी कर रहे हैं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है... जब दिल्ली के किसी लैंडफिल साइट पर आग लगी हो... हर साल गर्मियों में इस कूडे के पहाड़ में आग लगती है....इसकी वजह से इलाके के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.... अभी भी इस कूड़े के पहाड़ के चारों तरफ जहरीला धुआं फैला है... और ये पूरा इलाका गैस चैंबर बना हुआ है.