DNA: हमास की ढाल बने मुस्लिम देश

Oct 26, 2023, 02:01 AM IST

इजरायल जिस तरह अपने नागरिकों की मौत का बदला लेने के लिए गाजा पर बमबारी कर रहा है, और गाजा में हमास आतंकियों को खत्म कर रहा है। आतंकियों के ठिकानों को तहस-नहस कर रहा है। उसे देखकर दुनिया दो गुटों में बंट गई है...एक तरफ कुछ देश इजरायल के साथ है तो दूसरी तरफ अरब देश हमास की ढाल बने हुए है. Iran के अलावा Qatar, Lebanon, Saudi Arabia, Turkiye एकजुट होकर इजरायल के खिलाफ रणनीति पर काम कर रहे हैं। Turkiye के राष्ट्रपति Erdogan ने हमास को एक आतंकी संगठन मानने से ही इनकार कर दिया। ये वही तुर्किये है जो पाकिस्तान का भी खुलकर समर्थन करता है..

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link