DNA: DNA: आरक्षण पर मुसलमानों के `मन की बात`
सोनम May 25, 2024, 02:06 AM IST संविधान में सिर्फ़ पिछड़ेपन के आधार पर आरक्षण की व्यवस्था है। इस दायरे में मुसलमान भी हैं। कलकत्ता हाईकोर्ट के फ़ैसले को बीजेपी अपने दावे की एक और कन्फर्मेशन बता रही है कि INDI अलायंस अगर सत्ता में आया तो उसका एजेंडा मुसलमानों पर OBC का लेबल चिपकाने का और हिंदू दलितों-पिछड़ों के हिस्से का आरक्षण उनके खाते में डाल देने का है। बीजेपी के इस नैरेटिव को ममता बनर्जी ने और दम दे दिया जब वो मुसलमानों को OBC में हिस्सा देने के लिये खुलकर मैदान में आ गईं।