DNA: बढ़ते तापमान पर NASA की रिपोर्ट
सोनम Mar 21, 2024, 02:11 AM IST World Meteorological Organization ने अपनी Annual State of the Climate Report जारी की है. इस रिपोर्ट से जो बात सामने आई है वो पूरी दुनिया के लिए बहुत बड़ी warning है. वर्ष 2023 अब तक का सबसे गर्म साल रहा है. 2014 से 2023 का समय सबसे गर्म दशक के रूप में रिकॉर्ड किया गया है. पिछले 10 वर्षों में heatwave ने महासागरों को बहुत बुरी तरह से प्रभावित किया है और बहुत बड़ी संख्या में ग्लेशियर पिघले है.