DNA: कश्मीर में फारूक अब्दुल्ला ने दिल जीत लिया!
सोनम Jun 15, 2024, 00:16 AM IST जम्मू-कश्मीर के स्कूल शिक्षा विभाग ने केंद्र शासित प्रदेश के सभी स्कूलों में सुबह राष्ट्रगान अनिवार्य करने के निर्देश दिये हैं. अब हर दिन जम्मू-कश्मीर के स्कूलों में सुबह की सभा के दौरान टीचर छात्रों के साथ सामान्य ज्ञान, मानसिक स्वास्थ्य, पर्यावरण, छात्रों के करियर पर भी बात करेंगे. जिससे छात्रों को आगे चलकर किसी तरह की समस्या ना हो, स्टूडेंट की नॉलेज भी बढ़े और उनके चरित्र का भी निर्माण हो. इस पर आज नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूख अब्दुल्ला ने क्या कहा?