DNA: NEET पेपर लीक के `ताजा सबूत` Exclusive
सोनम May 17, 2024, 02:50 AM IST NEET एग्जाम में हुई गड़बड़ियों की ख़बर Zee News ने प्रमुखता से दिखाई थी, क्योंकि मामला 24 लाख छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ का था। हमने कहा था कि NEET का पेपर लीक हुआ है। जबकि एग्जाम कराने वाली National Testing Agency ने इससे इनकार किया था। अब हम सबूतों के साथ दावे के साथ कह रहे हैं, कि पटना में NEET का पेपर लीक ही हुआ था। जिसके बदले में छात्रों से 40-40 लाख रुपये वसूले गए थे। वैसे NEET पेपर लीक होने के कुछ सबूत हमने आपको कुछ दिन पहले भी दिखाए थे। फिर भी हमने इस ख़बर को लगातार फॉलो किया है। नतीजा ये हुआ कि कुछ और सबूत Zee News को मिले हैं। इन्हीं सबूतों से संबंधित दस्तावेज आप अपनी टीवी स्क्रीन पर देख रहे हैं। अब हम आपको एक एक कर बताते हैं कि क्या क्या दर्ज है।