DNA: Netflix Controversy - मुस्लिम नाम वाले आतंकियों को हिन्दू नाम क्यों दिए?
Sep 04, 2024, 00:14 AM IST
कांधार हाईजैक पर भ्रमित फैलाते फैक्ट्स परोसने वाली वेबसीरीज IC 814 को लेकर बवाल मचा हुआ है। नेटफ्लिक्स की इस वेबसीरीज में बड़े शातिराना अंदाज में, ये बताया गया है कि हाईजैक की वरदात में इस्लामिक आतंकी नहीं, बल्कि हिंदू नाम वाले लोग शामिल थे। आज इसी बदलाव के मुद्दे पर नेटफ्लिक्स के अधिकारियों और वेबसीरीज से जुड़े लोगों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की।