DNA: ..अब तिरुपति में बहेंगी शराब की नदियां?
सोनम Oct 03, 2024, 02:24 AM IST तिरुपति में अब एक नया विवाद खड़ा हो गया है। प्रसाद में चर्बी वाला मामला अभी ठीक से शांत भी नहीं हुआ था कि शराब को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है। तिरुपति के YSR कांग्रेस सांसद एम गुरुमूर्ति ने चंद्रबाबू नायडू सरकार पर एक बड़ा आरोप लगाया है। अपने ट्विटर हैंडल पर उन्होंने तिरुपति में शराब लाइसेंस के गजट की कॉपी डाली है, आरोप ये है कि तीर्थनगरी तिरुपति मेँ शराब की नदियां बहाने की तैयारी है। गुरूमूर्ति के मुताबिक पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा शराब की दुकानों के लाइसेंस तिरुपति में दिए गए हैं। सवाल ये है क्या सनातन की रक्षा शराब की 227 दुकानों खोलने से की जाएगी?