DNA: गरबा को लेकर नया बवाल शुरू!
सोनम Oct 08, 2024, 00:28 AM IST देशभर में गरबा पंडालों में डांडिया टकराने के अलावा.. अलग ही टकराव की तस्वीरें सामने आ रही हैं.. देशभर में गरबा पंडालों में मुस्लिम युवकों की एंट्री बैन करने के लिए अलग अलग तरकीबें लगाई जा रही हैं. किसी ने गरबा पंडालों में एंट्री से पहले गोमूत्र पिलाने का आइडिया दिया है.. तो कोई गोमूत्र के छिड़काव का आइडिया दे रहा है.. किसी ने एंट्री से पहले भगवान विष्णु के वराह अवतार की पूजा का प्रावधान रखने की हिदायत दी.. तो कहीं एंट्री से पहले तिलक लगाया जा रहा है.. लेकिन अब एक नया फॉर्मूला लगाया जा रहा है.