DNA: नई शिक्षा नीति..अब में साल दो बार होंगे बोर्ड एग्जाम। Education policy 2020
Aug 25, 2023, 00:18 AM IST
DNA: नई शिक्षा नीति लागू होने वाली है.. इसमे शिक्षा विभाग ने छात्रों को बड़ी राहत दी है अब में साल दो बार बोर्ड एग्जाम होंगे। अब 11वीं और 12वीं में विषय चुनने की बाध्यता खत्म हो जाएगी। वहीं दो बार के एग्जाम में एक बार फेल होने पर भी छात्र फेल नहीं होगा। अगर तैयारी पूरी है तो छात्र एग्जाम देने से मना कर सकता है। और वो एग्जाम दे सकता है जिसकी उसकी पूरी तैयारी की है।