DNA: प्रगति मैदान में नया IECC सेंटर तैयार
Jul 26, 2023, 00:10 AM IST
G20 ITPO Complex: प्रगति मैदान का ITPO कॉम्प्लेक्स नए रंग रूप के साथ रीडेवलप होकर तैयार है. 9 और 10 सितंबर को राजधानी दिल्ली में दुनियाभर के दिग्गज नेता एकत्रित होने वाले है. भारत के G20 लीडर्स की बैठकों की मेजबानी करेगा.