DNA: घुसकर मारता है भारत..मोदी बोले, पाकिस्तान समझ गया
सोनम May 22, 2024, 22:58 PM IST भारत में चुनाव है और पाकिस्तान में इसको लेकर बहुत तनाव है. योगी आदित्यनाथ कहते दिखे कि जीत के बाद 6 महीने के अंदर Pok शामिल करवा लेंगे. United Nation में पाकिस्तान के राजदूत मुनीर अकरम ने कहा कि नया भारत घर में घुसकर मारता है. मुनीर अकरम ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का भी जिक्र किया था. यूएन में मुनीर अकरम का ये बयान, आतंकपरस्त पाकिस्तान का बड़ा कबूलनामा भी है.