DNA: शोभायात्रा पर दंगाइयों के हमले की नई तस्वीरें
Aug 04, 2023, 00:18 AM IST
DNA में हमेशा हमारा प्रयास रहता है कि हम आपको अफवाहों से बचाएं. अक्सर अफवाहों से भरी कुछ ऐसी खबरें वायरल होती हैं, जो आपको Social Media Platforms में दिखती हैं, और आप उसे सच मान लेते हैं। कुछ यही अफवाहें, अब नूंह हिंसा को लेकर फैल रही हैं, और हमारा फर्ज है कि हम आपको उन अफवाहों की सच्चाई बताएं. नूंह हिंसा में भी अब ये होने लगा है.