DNA: वक्फ कैसे करता है जमीनों पर कब्जा?
सोनम Oct 03, 2024, 02:22 AM IST मौलाना कल्बे जवाद का दावा है कि वक्फ बोर्ड ने आजतक किसी भी मंदिर की जमीन नहीं ली है.. लेकिन यहां मौलाना साहब को कुछ तस्वीरें दिखाते चलें.. ये राजधानी दिल्ली की वो 6 मंदिरें हैं जिनपर वक्फ बोर्ड की नजर है.. हमने DNA में ही वक्फ बोर्ड की इस साजिश से पर्दा उठाया था.. दिखाया था कैसे वक्फ मंदिरों पर नजर गड़ाए बैठा है.. अब हम वक्फ की कब्जानीति का एक और सबूत दिखाते हैं