DNA: पुणे हिट एंड रन केस का निकला `अंडर वर्ल्ड` कनेक्शन!
सोनम May 26, 2024, 00:46 AM IST DNA: पुणे हिट एंट रन केस में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. शनिवार को पुणे पुलिस ने बताया कि, नाबालिग आरोपी के पारिवारिक ड्राइवर को उसके पिता और दादा ने ही फंसाने की कोशिश की थी. इसके लिए ड्राइवर को प्रलोभन की पेशकश की गई और बाद में पोर्श दुर्घटना के लिए दोष लेने की धमकी दी गई.