DNA: चारधाम में `Reels के रोगियों` की No Entry
सोनम May 17, 2024, 23:50 PM IST Reels बनाने को लेकर उत्तराखंड की चारधाम यात्रा के धार्मिक प्रतिष्ठानों में भी प्रतिबंध लगाया गया है। लेकिन यहां पर महिला या पुरुष में भेद नहीं किया गया है। चारधाम यात्रा में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं, इसके अलावा देशभर के Reels रोगी भी पहुंच रहे हैं। इसकी वजह से शांति की तलाश और भक्ति भाव से आने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। यही वजह है कि उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा में शामिल मंदिरों के 50 मीटर रेडियस में Reels बनाना प्रतिबंधित कर दिया है।