DNA: इंश्योरेंस वालों के लिए नए नियम!
सोनम Jun 13, 2024, 00:14 AM IST DNA में हमारी अगली खबर उन करोड़ों लोगों को राहत देने वाली है...जिन्होंने General Insurance ले रखा है. IRDAI ने इसके लिए एक circular जारी किया है जिसमें policy holder के लिए बड़ी राहत दी गई है. IRDAI के इस आदेश के बाद अब उम्मीद है कि पॉलिसी होल्डर का क्लेम रिजेक्ट नहीं होगा...और लोगों को खटाखट क्लेम मिलेगा.